औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया लड़ईया पहाड़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल कोबरा बटालियन और थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी अभियान के तहत एक शक्तिशाली प्रेसर आईईडी बरामद की गई है। जिसे पुलिस ने मौके पर ही सुरक्षित विनष्ट कर दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ सदर 2 अमीत कुमार ने बताया कि नक्सलियों द्वारा जंगलों, पहाड़ों में पूर्व से पुलिस बलों को क्षति पहुंचाने के इरादों से जमीन के अंदर विस्फोटक शक्तिशाली प्रेसर आईईडी लगाए गए थे। जिसे पुलिस जवानों ने सर्च अभियान में उसे बरामद किया गया है। करीब पांच किलोग्राम के एक शक्तिशाली प्रेसर आईईडी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि एसपी औरंगाबाद के निर्देश के आलोक में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के अधिकारी धीरेन्द्र पाठक के नेतृत्व में मदनपुर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता हासिल हुई है। लगातार नक्सलियों के विरुद्ध में चलाए जा रहे सर्च अभियान में विस्फोटक पदार्थ और अन्य सामग्रियां भारी मात्रा में किया गया है। जिससे नक्सलियों का मनोबल गिरा है। इस क्षेत्र से नक्सलियों का सफाया करीब हो चुका है।