Bakwas News

An FIR has been lodged for having intercourse with a 14-year-old minor in an unconscious state.

रफीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीय नाबालिक को उसी के गांव के एक युवक के द्वारा नशीली पदार्थ पिलाकर बेहोशी हालत में शारीरिक संबंध बनाने को लेकर औरंगाबाद सदर अस्पताल में फर्द बयान के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि नाबालिक को औरंगाबाद सदर अस्पताल में एस आई वर्षा कुमारी के द्वारा फर्द बयान  लिया गया। जिसमें पीड़िता ने बताया कि वह अपने बुआ के साथ एक कमरे में सो रही थी दरवाजे नहीं होने के कारण आरोपी युवक आकर हाथ पकड़ा और अपने साथ नशीली पदार्थ लाया था जिससे जबरदस्ती मुझे पिला दिया। बेहोशी अवस्था में मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। इसी क्रम में मेरी बुआ जागी तो चिल्लाने लगी। तभी पुलिस को सूचना दिया गया । आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जो कई बार स्कूल जाते समय भी छेड़छाड़ करते रहता था।थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जो पीड़िता नाबालिक को अभिरक्षा में रखा गया है ,तो पूछताछ की जा रही है।

Leave a Comment