Bakwas News

नोनहर से एक दलित परिवार की दो भैस की हुई चोरी

सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के नोनहर गांव के एक गौशाला से अज्ञात चोरों ने दो भैस की चोरी कर ली गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की रात में नोनहर गांव में हरिजन कालोनी में स्थित बाबुधन पासी के गौशाला से तीन भैस और एक पाड़ी अज्ञात चोरों द्वारा खोल लिया गया। घटना की जानकारी सुबह में उस समय हुई जब पशुपालक मवेशियों को चारा डालने के लिए गौशाला में गया। पशुपालक ने बताया कि रविवार की शाम सभी मवेशियों को चारा खिलाकर गौशाला में बांधकर सोने के लिए घर चला गया। सुबह में चारा डालने के लिए आया तो सभी मवेशी तीन भैस और एक पाड़ी गायब थी। गायब मवेशियों की खोजबीन शुरू की गई तो एक भैस और पाड़ी बधार में पाई गई। जबकि दो भैस का कोई सुराग नहीं मिल सका है। उन्होंने संभावना व्यक्त की है कि अज्ञात चोरों द्वारा सभी मवेशियों को चोरी की नियत से खोला गया, लेकिन जो कमजोर और कम कीमत की थी। उसे छोड़ दिया। कीमती मवेशियों को लेकर चंपत हो गये है। इस संबंध में सूर्यपुरा पुलिस को सूचना दी गई है। इस घटना से पशुपालक को भारी आर्थिक क्षति हुई है। बताया जाता है कि दोनों मवेशियों की कीमत लगभग एक लाख रुपये से अधिक होगी।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment