Bakwas News

आमस के नीमा बुधौल स्कूल से आठ क्विंटल चावल की चोरी

धर्मेन्द्र कुमार सिंह
आमस, गया
गया जिले के आमस प्रखंड के बड़की चिलमी पंचायत के नीमा बुधौल मिडिल स्कूल से बच्चों के मध्याहन भोजन के आठ क्विंटल चावल चोरी हो गई है। इसकी लिखित शिकायत लेकर बुधवार को प्रधानाध्यापक राजीव रंजन सिन्हा आमस थाना पहुंचे थे। पुलिसिया पूछताछ में पता चला कि स्टोर रूम का न तो ताला टूटा है और न ही सेंधमारी हुई है। इसके बाद भी स्टोर से चावल के 16 बोरे (आठ क्विंटल) गायब है। प्रधानाध्यापक को चावल के चोरी होने की जानकारी सोमवार को ही हो गई थी, इसके बाद भी थाने में आवेदन लेकर बुधवार को आए। जिस वजह पुलिस अधिकारी को मामला घालमेल लगा। पूछताछ किया तो एचएम ने बताया कि स्टोर रूम की चाभी उनके पास है, बावजूद चावल के बोरे गायब हैं। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने नाईट गार्ड को बुलाकर कड़ाई से पूछताछ किया तो पता चला कि शिक्षकों के बीच सामंजस नहीं रहता। इधर एक पुलिस अधिकारी द्वारा स्कूल जाकर रसोइया से पूछताछ की गई तो एक क्विंटल चावल सॉट होने का पता चला। वहीं पूछताछ में गार्ड ने पुलिस को बताया कि कुछ माह पूर्व स्कूल के एक शिक्षक दाल की चोरी करते पकड़े गए थे। बताया जाता है कि पुलिस द्वारा कड़ाई से की गई पूछताछ के बाद एचएम आवेदन लेकर लौट गए।

Leave a Comment