दावथ पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के मलियाबाग के समीप सेमरी मोड़ के पास कार मे रखे शराब के भारी खेप को जव्त किया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दावथ कृपाल जी ने बतलाया कि मद्य निषेध इकाई पटना के द्वारा प्राप्त सूचना के आलोक में एक सिल्वर रंग का dutsan car Reg BR 01PK 0590 से रॉयल स्टेज 750ML का कुल 148पीस, रॉयल स्टेज 180एमएल का कुल 122 bottle शराब.अजय कुमार पिता धरीक्षण राय ग्राम धर्मपुरा थाना मीनापुर जिला मुजफ्फरपुर ,राजेश कुमार पे रामधन शर्मा ग्राम शंकर गार्डन थाना बहादुरगढ़ जिला झज्जर ,अमित कुमार पिता मदन कुमार पंडित ग्राम बुपानिया थाना बादली जिला हरियाणा एवं रंजीत उर्फ पिंटू सहनी पिता सिताई सहनी ग्राम निपनी ,थाना जिला सीतामढ़ी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस मामले में अग्रेत्तर कार्रवा कार्रवाई कर रही है।