धर्मेन्द्र कुमार सिंह
आमस, गया
किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे अपराधी
अपराधिक घटना के अंजाम देने के मक्सद से इकट्ठा हुए अपराधियों के एक गिरोह के तीन सदस्य को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी खुलासा एएसपी शेरघाटी शौलेन्द्र सिंह ने आज प्रेस वार्ता कर की है।
प्रेस वार्ता को संबोधित कर एएसपी शेरघाटी ने बताया कि गुप्त सूचना पर आज आमस थाना की पुलिस पदाधिकारी एवं जवान की मदद से इलाके के गांव कलवन टोला आजाद बिगहा पहुंचने पर पुलिस को देख कुछ शख्स भागने की कोशिश करने लगे।
इस दरमियान सशस्त्र बल के द्वारा तीन लोगों को पकड़ा गया। पकड़े गए शख्स ने अपना नाम क्रमशः आमिर खान, पुत्र मरहुम अनवर खान सिहुली, रंजित कुमार, पुत्र स्व0 सरदार यादव कलवन, एवं विशाल सिंह, पुत्र स्व0 विनोद सिंह, साकिल गुनेरी थाना गुरूआ उजागर की है।
जिनके पास से देसी पिस्टल 1, कारतुस 11, मैगनिज 01, मोबाईल 04 के अलावा एक अदद दुपहिया वाहन बरामद हुए है। पूछे जाने पर अपराधियों ने बताया जब्त वाहन तुफानगंज निवासी की है जो अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गए सभी अपराधियों की अपराधिक इतिहास खंगाली जा रही है। शेष की तलाश का लेकर छापेमारी शुरू कर दी गई है।