करवा चौथ व्रत पर रविवार को आमस के सुग्गी-चंडीस्थान गायत्री चेतना केन्द्र में दंपति पूजन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पति-पत्नी साथ बैठकर गायत्री माता की पूजा-अर्चना कर एक-दूसरे की सलामती की दुआएं मांगी। शांति कूंज हरिद्वार के अरूण पाठक ने विधि-विधान व गायत्री मंत्र जाप से दंपतियों की पूजा कराई। उपवास रख पूजन कार्यक्रम में पति-पत्नी सज-धज कर पहुंचे थे। डॉ. सतिश सिंह व आलोक कुमार ने बताया कि इस पूजन का मुख्य उदेश्य दांपत्य जीवन को मजबूत बनाना है। एक साथ पूजा में शामिल होने से एक-दूसरे का संबंध प्रगाढ होता है। पूजन में राजेश सिंह, कविता सिंह, राजेश ठाकुर, रेणु देवी, पप्पू वर्णवाल, ज्योति देवी, जगदेव प्रजापत, विणा देवी, प्रेम कुमार गागर, जयमाला देवी, प्रभात वर्णवाल, अनिता रानी, वृजरानी देवी आदि शामिल रहे।