धर्मेन्द्र कुमार सिंह
आमस, गया
जनता दरबार के माध्यम से शिकात कर्ताओं को मिल रहा न्याय-अरशद मदनी
गया जिले के आमस थाने में शनिवार को सीओ व थानेदार की देखरेख में लगी जनता दरबार में जमीन विवाद के तीन पुराने मामलों को सुना गया। सीओ अरशद मदनी व थानेदार शैलेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसले के लिए अगली तिथि मुकर्रर की गई है। इस दिन दोनों पक्ष जमीन के मालिकाना हक व दखल कब्जा से संबंधित दस्ताबेज प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद पुलिस जवानों के साथ रामपुर गांव पहुंच सरकारी जमीन पर अबैध कब्जा व दखल दहानी मामले की जांच की। यहां देर शाम तक दोनों पदाधिकारी रूक कर गांव वालों को कब्जा किए लोगों से बातचीत की। बताया जाता है कि यहां गांव के आम रास्ता व आहर के पिंड को एक व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया गया है। जिसकी शिकायत गांव के लोगों ने स्थानीय से लेकर वरीय अिाकारियों से की थी। दरबार में रौबिन सिंह, अबध पासवान, निर्भय सिंह, बड़े, राजेश कुमार, पंकज आदि रहे।