आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह
गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के कोरमथु टोला लछनैती के दो और महुआवां टोला मोहनडीह के एक समेत तीन ग्रामीणों के घरों से रविवार की रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ले गए। इनमें करीब लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के गहने, महंगे कपड़े और जमीन व इंशोरेंस के कागजात शामिल हैं। घरवालों को घर में हुई चोरी की जानकारी सुबह जागने पर हुई। पीड़ित गृहस्वामी मोहनडीह निवासी सिधेश्वर यादव ने बताया कि नए घर को बंद कर महिलाएं पास में पुराने मकान में सो रही थीं।
जबकि घर के मर्द एक परिजन का इलाज कराने अस्पताल चले गए थे। चोरों ने इसका फायदा उठाकर मेन गेट का ताला तोड़ कर घर में रखे बक्सा व अटैची से बीस हजार रुपये नकद, करीब देढ़ लाख के गहने व कपड़े चुरा ले गए। इंशोरेंस के कागजात व बच्चों के सर्टिफिकेट को भी नहीं छोड़ा। पत्नी मीना देवी ने बताया कि सुबह घर खोलने गए तो मेन गेट का ताला टुटा मिला। खोजबीन करने पर घर से थोड़ी दूरी बधार में बक्सा मिला।
बांस के सहारे घर में घुंसे थे चोर
इधर लछनैती गांव निवासी व वार्ड सदस्य संतोष यादव के घर से करीब 32 हजार नकद व करीब 45 हजार रुपये के गहने की चोरी गई है। संतोष ने बताया कि बांस के सहारे छत पर चढ़ चोर घर में घुस आए और चोरी का अंजाम देकर निकल गए। घर में सो रहे किसी की नींद नहीं खुली। चोरी का अंजाम देने से पूर्व चोरों ने वार्ड सदस्य के घर के आगे जल रहे बल्ब व तार को क्षतिग्रस्त कर दिया था। वहीं इसी गांव के शंभू यादव के घर से 10 हजार नकद व करीब 50 हजार रुपये के गहने की चोरी गई है। इनकी पत्नी गीता देवी ने बताया कि संतोष के छत के सहारे चोरे उसके घर में घुंस कर चोरी का अंजाम दिया। एक वर्ष पूर्व भी इनके घर से हजारों रुपये की चोरी हुई थी।
ग्रामीणों में है दहशत
एक ही रात तीन घरों में हुई चोरी की घटना से ग्रामीण दहशत में हैं। मुखिया किशोर मांझी, मनोज दास, सीताराम दास, पंसस विरेन्द्र यादव, पूर्व मुखिया छोटन खां, कमलनयन सिंह आदि ने प्रशासन से चोरों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। साथ ही गांव-टोले में भी रात में गश्त कराने की मांग की है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व श्यामनगर नीमा गांव के एक बंद घर से और सांव बंगला पर निवासी जदू पाल के दुकान से लाखों रुपये की चोरी हुई थी।
ग्रामीणों के घरों में हुई चोरी की गंभीरता से जांच कराई जा रही है। स्कॉड डॉग का भी सहारा लिया गया है। चोरों की पहचान व उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रियनंदन आलोक प्रभारी थानेदार आमस