आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह
गया जिले के आमस प्रखंड की सांवकला पंचायत के गोवर्धनपुर टोला कटसवा महादलित टोले में आने-जाने के लिए किसी ओर से सड़क नहीं है। बरसात के दिनों में इनकी मुश्किलें और भी बढ़ जाती है। जंगल के सटे बसे होने के कारण जंगल-पहाड़ों के वर्षा का पानी इनके घरों तक पहुंच जाता है। फिर इन्हें घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। उबड़-खाबड़ पगडंडियों से किसी तरह आते-जाते हैं। छोटी गाड़ियां भी ठीक से टोले तक नहीं पहुंच पाती है।
इस वजह यहां के लोग खूद को उपेक्षित समझते हैं। अनुज भुइयां, बिरजु मांझी, बिनोद मांझी, दरोगन, गणेश, उमेश, रतनी देवी, अनिता देवी आदि ने बताया कि सड़क के लिए दर्जनों बार विधायक, सांसद, मुखिया व स्थानीय अधिकारियों से मिल चुके हैं। लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। कहा सबसे अधिक परेशानी गर्भवती महिलाओं को अस्पताल जाकर जांच कराने, टीका लगवाने व प्रसव में होती है। वार्ड नौ के अधीन यह टोला जीटी रोड से करीब ढ़ाई किमी. की दूरी पर जंगल-पहाड़ों के सटे बसा हुआ है। टोले में सिर्फ महादलित परिवार के लोग रहते हैं।