Bakwas News

लोजपा (रामविलास) के नेता ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

अरवल । लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के वरिष्ठ नेता सुनील यादव अरवल के जनता के दुखों में शामिल होकर आंसू पोछने का कार्य कर रहे हैं, आज वुधवार को परासी थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने गांव नारायण बीघा में बीरबल महतो के 45 वर्षीय पुत्र रवि शंकर कुशवाहा के असामायिक निधन पर उनके परिजनो को ढांढस बंधाया, एवं बैदराबाद में आटा चक्की चलाने के दौरान बिजली से स्वर्गीय संपत कुशवाहा जी के पत्नी के दर्दनाक मौत की खबर सुनकर उनके बच्चों को सांत्वना दिया, वही कुरथा के पुराने एवं जुझारू राजद नेता स्वर्गीय रामदीप यादव जी के असामयिक निधन पर परिजनों से मिलकर गहरा दुख व्यक्त किया।

 

कुर्था में हीं श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के संयोजक इंजीनियर रमेश यादव जी से भी मुलाकात किए, 1 सितंबर को होने वाले श्री कृष्ण जन्माष्टमी झांकी की तैयारीयों का जायजा लिया, नारायण विघा में अपने कट्टर समर्थक नीतीश कुमार को फर्जी मुकदमों में फंसाए जाने पर आज बेल मिलने के बाद उनके घर पहुंच कर हाल-चाल लिए वही ग्राम तवकला में मुखिया प्रतिनिधि कुंदन बर्मा के परिजनों से मुलाकात किया, ग्राम- खोखड़ी पहुंच कर अवगीला पंचायत के पैक्स अध्यक्ष वीर बहादुर जी से मुलाकात के दौरान वहां के स्थानीय युवाओं की समस्याओं को सुनते हुए, नगर परिषद के पूर्व प्रत्याशी सिंटू कुमारी के पति एवं युवा नेता चंदन कुमार जी से रॉयल रिसोर्ट मोथा में मिलकर हाल-चाल जाना एवं जलपुरा निवासी अशोक पासवान, तुलसी मोची से भी मुलाकात किया इस मौके पर पूर्व मुखिया रविंद्र चंद्रवंशी, अजीत साहनी, नीतीश कुमार,मोहम्मद सज्जाद, रविंद्र कनौजिया भी मौजूद रहे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment