आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह
अज्ञात बीमारी से सात लोगों की हुई मौत के बाद से गया जिले के आमस प्रखंड की झरी पंचायत के बिहारी बिगहा व कोनारनगर में अधिकारी व नेताओं का हर दिन आना हो रहा है। इस वजह टोले के लोगों के लिए कई सरकारी सुविधाएं बाहल हुई है। इससे दोनों टोले के लोगों में बेहद खुशी है। मंगलवार को शेरघाटी विधानसभा की राजद विधायक मंजू अग्रवाल बिहारी बिगहा पहुंच मृतकों के परिजनों से मिलीं। उनके आश्रितों को मुआवजा व सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने का आश्वासन भी दिया। बीडीओ नीरज कुमार राय को छुटे हुए लोगों का नाम राशन कार्ड, पेंशन, आवास योजना आदि में जोडवा़ कर लाभ दिलाने का निर्देश दिया है। कहा आज भी गरीब-गुरबे लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं, यह अच्छी बात नहीं है। इस ओर ध्यान दीजिए। बेहतर शिक्षा के लिए टोले के बच्चों का आंगनबाड़ी व पास के स्कूल नामांकन कराने को भी कहा।
बता दें कि अज्ञात बीमारी से पांच दिनों के अंदर बिहारी बिगहा के 6 व कोनार नगर के 1 सहित कुल 7 महादलितों की मौत हो गई थी। विधायक कुएं में डूब कर मरी कुशा गांव की छात्रा के परिजन से भी मिलीं। इसके बाद प्रोजेक्ट व आमस हाई स्कूल का जांच किया। यहां शिक्षकों को बेहतर माहौल बना कर बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा देने का निर्देश दिया। आमस हाई स्कूल में करीब घंटे भर रूक कर शिक्षकों की उपस्थिति, विकास के काम, बच्चों की उपस्थिति और अन्य जानकारी शिक्षकों से ली। पूछने पर प्रभारी एचएम ने बताया कि प्रधानाध्यापक अजित कुमार पाठक छुट्टी में हैं। उनके आने पर ही विकास राशि की उपयोगिता के बारे में बताया जा सकता है। मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष विनय यादव, राजेश प्रकाश यादव, विरेन्द्र यादव, इंद्रदेव यादव, अरविंद, मुलायम, रामनंदन मांझी आदि रहे।