Bakwas News

जरूरतमंदों को मिले सभी सरकारी योजनाओं का लाभ-सीताराम यादव

आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह

गया जिले के आमस प्रखंड की झरी पंचायत के बिहारी बिगहा महादलित टोला पहुंच मुखिया संघ प्रदेश संयोजक सीताराम यादव मृतकों के परिजनों से मिले। मृतकों के आश्रितों को अपनी ओर से हजारों रुपये आर्थिक मदद भी दी। साथ ही अधिकारियों से टोले के सभी जरूरतमंदों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की है। कहा आज के आधुनक समय में भी टोले के महादलित परिवार उपेक्षित हैं। समुचित इलाज के अभाव में मर रहे हैं। मुलभूत सुविधाओं से दूर ये लोग जैसे-तैसे गुजर बसर करने को विवश हैं। यह सरकार की नाकामी है। इन तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाना आखिर कौन जिम्मेवार है। कहा इसकी शिकायत जिले के वरीय अधिकारियों से करेंगे। इसक बाद सीताराम यादव अपने समर्थकों के साथ बलियारी गांव पहुंच एक मृतक के परिजन से मिल ढाढस बंधाते हुए आर्थिक मदद दी।

 

बता दें कि कुछ दिन पूर्व अज्ञात बीमारी से टोले के छह लोगों की मौत हो गई थी। टोले में अब तक नल-जल योजना नहीं लगी है। हालांकि केन्द्रीय मंत्री जीतराम मांझी के आने के बाद से अधिकारियों का हर दिन आना-जाना हो रहा है। 22 को जिलाधिकारी के आने का प्रोग्राम है। जिसे लेकर टोले की सुविधाएं दुरूस्त किए जा रहे हैं। मौके पर पूर्व मुखिया छोटन खां, बलिराम सिंह, शंकर सिंह, कौशल सिंह, महंदी हसन आदि रहे।

Leave a Comment