अरवल। पायस मिशन स्कूल में “78वाँ स्वतंत्रता दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार के द्वारा झण्डोत्तोलन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा परेड करते हुए तिरंगे को सलामी दी गयी। विद्यालय के निदेशक राज कुमार ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी के कई मायने हैं। हमें यह आजादी कई लोगों की कुर्बानियों के बाद मिली है। हमे इसका सम्मान करना चाहिए।जिस दिन इस देश में बेरोजगारी मिट जायेगी, देश के सभी युवाओं का रोजगार मिलेगा, देश की जनता को गरीबी से छुटकारा मिलेगा तथा देश के आम नागरिक एवं महिलायें अपने आप को सुरक्षित महसूस करने लगेंगे, उस दिन सही मायने में हमारा देश आजाद कहलायेगा। बच्चों ने अपने नृत्य और संगीत के द्वारा विद्यालय को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। एक ओर जहाँ छात्र-छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट नृत्य से दर्शकों एवं अपने अभिभावकों को हतप्रभ कर दिया तो दूसरी ओर कुछ बच्चों ने अपने देशभक्ति पर दिये भाषणों से उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी अभिभावक अपने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखकर काफी प्रसन्न दिखें। विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने जब देश के महान नेता महात्मा गाँधी, सुभाषचन्द्र बोस, चन्द्रशेखर आजाद, डा० भीमराव अम्बेदकर एवं रानी लक्ष्मीबाई के रूप में उनके कहे गये शब्दों को दोहराया, तब विद्यालय के महौल को गौरवांवित कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार, सह निदेशक अशोक कुमार, प्राचार्या सोनम मिश्रा, कॉर्डिनेटर प्रेम राजवंश, श्याम सुन्दर शर्मा, आर्ट टीचर कविता शर्मा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित हुए।