Bakwas News

चलो गांव की ओर कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

अरवल। जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट संगठन अरवल के द्वारा तृतीय कार्यकारिणी समिति की बैठक कुर्था के रामदेव भवन में चलो गांव की और मिशन के तहत रविवार को आयोजित किया गया। जिसमें औषधि व्यवसाय के क्रय विक्रय एवं उचित संघारण के विषय पर विस्तृत रूप से जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार के द्वारा प्रकाश डाला गया, साथ ही भागलपुर के आत्माराम मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर बलराम केडिया के 22 वर्षीय पुत्र रौनक केडिया की अपराधियों के द्वारा निर्मम हत्या करने की घोर निंदा की गई एवं प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई।

 

अरवल जिले में भी सभी औषधि व्यवसाय के दुकानों की सुरक्षा हेतु प्रशासन से उचित कार्रवाई करने हेतु अपनी मांग को रखा क्योंकि मरीजों की जान बचाने के लिए औषधि प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर रात दिन अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा करते हैं। इस बैठक में मोहम्मद मुशर्रफ जया, खुर्शीद आलम ,परमेश सिंह ,संजय सिंह ,राम विनय सिंह, राहुल कुमार ,मनोज कुमार, शिवप्रसाद सिंह ,तनु अग्रवाल सहित दो दर्जन केमिस्ट बैठक में भाग लिए।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment