अरवल। समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी अरवल,श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में भूमि विवाद के निराकरण हेतु गुरुवार समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों से लंबित भूमि विवादों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई। सभी थानाध्यक्षों द्वारा बारी-बारी से उनके क्षेत्रों में पड़ने वाले भूमि विवाद की समस्याओं से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा उन समस्याओं के निष्पादन हेतु कई आवश्यक निदेश दिए गए।
जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि संबंधित पदाधिकारी स्थलीय निरीक्षण करें तथा नोटिस निर्गत कर दोनों पक्षों को बुलाए एवं कागज से मिलान करते हुए निष्पक्ष रूप से भूमि विवाद का निपटारा करें। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि दोनों पक्षों का आपसी सुलह कराकर भी भूमि विवाद का निपटारा कराया जा सकता है।विवाद जटिल होने पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अग्रसारित करने हेतु निदेशित किया गया साथ ही इसकी सूचना जिला स्तर पर भी उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया।सभी थानाध्यक्षों एवं अंचलाधिकारियों को गृह विभाग द्वारा विकसित भू समाधान पोर्टल के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए निदेशित किया गया कि इस पोर्टल पर सभी मामलों को अपलोड करें ताकि प्रत्येक विवाद की समीक्षा उच्च स्तर पर की जा सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर सामाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी के साथ थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।