Bakwas News

आयुष्मान कार्ड वितरण समारोह का हुआ आयोजन

अरवल  । मुख्य सचिव, बिहार सरकार के पत्रांक-952 के आलोक में अरवल जिले में 18जुलाई से आयुष्मान कार्ड मिशन मोड़ में संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का समापन समारोह प्लस टू उच्च विद्यालय वलिदाद में मनाया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आयुष्मान कार्ड निर्माण में अरवल जिला पूरे बिहार में प्रथम स्थान पर है।

 

जिले में कुल 3,12,624 लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है जो कि लक्ष्य का 66 प्रतिशत है। जिला पदाधिकारी द्वारा मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए बताया गया कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर अभी भी आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया जाएगा। अतः अगर कोई लाभार्थी छूट गए हो तो अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सदर अस्पताल अथवा बेब (कॉमन सर्विस सेण्टर) में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।

 

जिला पदाधिकारी द्वारा सूचित किया गया कि आयुष्मान कार्ड केन्द्र सरकार एक बहुलक्षित योजना है। इस योजना के लाभार्थी किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में 05 लाख तक का मुफ्त ईलाज प्राप्त कर सकते है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है। अतः पात्र परिवार के सभी सदस्य अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएँ। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सर्जन, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, डीपीसी आयुष्मान के साथ अन्य उपस्थित रहे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment