अरवल। बिहार गृह रक्षा वाहिनी संघ के जवान अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को अरवल शहर में विरोध प्रदर्शन किया प्रखंड कार्यालय के पास आयोजित सभा में संघ के नेताओं ने कहा कि बिहार सरकार गृह रक्षा वाहिनी जवान को बिहार पुलिस के तर्ज पर समान काम को समान वेतन देना सुनिश्चित करें।
संघ के जिला अध्यक्ष कामेश्वर सिंह कहां की उनकी मांगों में पटना उच्च न्यायालय के आदेश को शीघ्र लागू किया जाए इस मौके पर होमगार्ड जवान के रंजीत ठाकुर, विंध्याचल कुमार, रंजीत कुमार शर्मा,मोहम्मद खलील अंसारी, दिनेश पासवान,अशोक कुमार भारत सिंह, नारायण सिंह ,कर्मेंद्र कुमार, रमेश सिंह ,सत्येंद्र सिंह, सियाराम सिंह के द्वारा जिला पदाधिकारी से मिले।