कलेर,अरवल। एसपी राजेंद्र कुमार भील के निर्देश पर शराब कारोबारी के विरूद्ध चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत पारसी थाने की पुलिस ने 12 लीटर महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान विजेंद्र कुमार परासी थाना क्षेत्र के लक्ष्मी बीघा निवासी के रूप में की गई हैं। इस संबंध में थाना अध्यक्ष पवन कुमार दास ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विजेंद्र कुमार को उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में कड़ा संदेश गया है तथा उनके मन में भय व्याप्त हो गया है। थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसती रहेगी।