Bakwas News

अपराध पर लगाम लगाने में नीतीश सरकार विफल – वसीम अकरम

आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह

लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने की मांग राजद कार्यकर्ताओं ने वरीय पुलिस अधिकारियों से की है। पार्टी के प्रांतीय उपाध्यक्ष व आमस के हमजापुर निवासी वसीम अकरम ने कहा कि लगातार हो रहे आपराधिक घटनाएं एनडीए सरकार की विफलता का उदाहरण है। इनके शासन में प्रदेश में जंगल राज स्थापित हो गया है। विकास योजनाएं ठप पड़ गई है और अपराधी बेखौफ घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं। इन्होंने शेरघाटी कोर्ट में हुए आपराधिक हमले के साथ सूबे में हाल के दिनों हुई बड़ी घटनाओं को गिनाते हुए एनडीए सरकार को फ्लॉप बताया है।

 

कहा नीतीश कुमार बीजेपी के इशारे में नाचने वाली कठपुतली बन गए हैं। सरकार में अब इनका कुछ चल नहीं रहा है। जबकि बीजेपी इन्हें बदनाम करने पर तूली हुई है। कहा जब राजद के साथ इनकी सरकार थी तो सूबे में विकास के भी खूब काम हो रहे थे और अपराध पर भी पूरी तरह लगाम लगी हुई थी।

Leave a Comment