करपी,अरवल । प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी के द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । चिकित्सा शिविर में काफी संख्या में शिव भक्त कांवरियों की चिकित्सा की जा रही है ।लंबी दूरी कांवर लेकर तय करने के कारण दर्जनों की संख्या में शिवभक्तों के पैर में छाले पड़ गए हैं।
भीषण गर्मी पर शिव भक्तों की आस्था भारी पड़ रही है। जिसके कारण पैरों में छाले समेत अन्य समस्याएं उत्पन्न हो रही है। कांवरिया विश्राम शिविर में शिव भक्त कांवरियों की चिकित्सा में स्वास्थ्य कर्मी तत्पर हैं। चिकित्सक के साथ एक एएनएम एवं एक जीएनएम के द्वारा चिकित्सा की जा रही है।