Bakwas News

आयुष्मान कार्ड बनवाने में तेजी लाने को लेकर डीएम ने की बैठक

अरवल। जिलाधिकारी वर्षा सिंह के निदेशानुसार अरवल जिला अंतर्गत आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निर्माण करने हेतु 18 जुलाई से ही विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया जा रहा है।

 

जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार सभी जिला स्तरीय, प्रखण्ड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों, कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही जन वितरण प्रणाली दुकानों में, विद्यालयों में आँगनवाड़ी केन्द्रों पर, खेत में, महादलित टोलो में, बाजार क्षेत्रों में, रोड पर नगर क्षेत्र में, स्वास्थ्य केन्द्रों पर एवं पैक्स केन्द्रों पर भी आयुष्मान कार्ड का निर्माण युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान वृद्धजनों, दिव्यांगजनों का भी आयुष्मान कार्ड निर्माण उनके घर पर जाकर किया जा रहा है।

 

विभिन्न जगहों पर पलैक्स बैनर, माइकिंग कराकर पैम्पलेट वितरण कर लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जागरूक किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रतिदिन संध्या में सभी पदाधिकारियों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिग एवं बैठक के माध्यम से आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की जा रही है तथा अगले दिन की रणनीति भी तैयार की जा रही है। जिला पदाधिकारी, अरवल के अथक प्रयास से पूरे राज्य में अरवल जिला आयुष्मान कार्ड निर्माण कराने में तत्काल प्रथम स्थान पर है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment