करपी,अरवल। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार में स्थानांतरित बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता का प्रखंड,अंचल एवं मनरेगा कर्मियों के द्वारा ऑफिशियल विदाई समारोह का आयोजन किया गया।वहीं नव पदस्थापित बीडीओ प्रशांत कुमार का स्वागत किया गया।कार्यक्रम का अध्यक्षता अंचाधिकारी प्रेमानंद प्रसाद ने किया वही कार्यक्रम का संचालन बीपीआरओ मनीष रंजन ने किया। सीओ ने अपने संबोधन में कहा की सरकारी कर्मियों को एक निश्चित समय पर स्थानांतरित होना पड़ता है।
स्थांतरित बीडीओ के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव में उनके अनुभव से काफी कुछ सीखने को मिला। इधर बीपीआरओ ने कहा की बीडीओ साहब एक पदाधिकारी के रूप में नही एक अभिभावक के रूप में कठिन परिस्थितियों में कार्य करने के कौशल को सिखाया। उन्होंने कहा की जाति आधारित गणना और लोकसभा चुनाव में सर का मार्गदर्शन हमेशा याद रहेगा।अपने विदाई संबोधन में स्थानांतरित बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने कहा की दो वर्षो में कार्यालय कर्मी ,जनप्रतिनिधियों,एवं प्रखंड की महान जनता का भरपूर सहयोग मिला।
इधर पदस्थापित बीडीओ प्रशांत कुमार ने कहा की प्रखंड में विकास कार्यों में काफी सुचिता बरती जाएगी। आम जनता को कोई कठिनाई नहीं हो इसका ख्याल रखा जाएगा।विदाई समारोह में ,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राहुल कुमार,जीविका बीपीएम आनंद कृष्णा,मनरेगा जेई श्रीराम सिंह,प्रखंड नजीर मृत्युंजय कुमार अकेला सहित सभी कर्मी उपस्थित थे।