अरवल। जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने अरवल वासियो से अपील किया है कि आयुष्मान भारत मिशन के तहत आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य 18 जुलाई 24 से 31 जुलाई 2024 तक मिशन मोड में कराया जा रहा है. जिसके तहत सभी राशन दुकानों पर लाभुकों के पहुंचने पर आयुष्मान कार्ड सी एस सी ऑपरेटर के द्वारा निर्मित किया जाना है।साथ ही सदर अस्पताल, पीएचसी/ सीएचसी एवं ए पी एच सी में हर दिन आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है। इस हेतु एक काउंटर एवं ऑपरेटर प्रतिनियुक्त है।
अरवल जिले के सभी स्कूलों में भी इस अभियान को चलाएं जाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है ।आयुष्मान कार्ड बनाने पर प्रत्येक वर्ष आयुष्मान कार्ड धारी रुपए 5 लाख तक मुफ्त स्वास्थ्य इलाज करा सकते हैं। जिसके तहत वे न केवल अपने जिले बल्कि पूरे बिहार राज्य और देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज हेतु जा सकते है।
जानकारी के तौर पर यह स्पष्ट हो कि आयुष्मान कार्ड केवल उन व्यक्तियों का बनाया जाना है जिनके घर में राशन कार्ड उपलब्ध है. राशन कार्ड में उल्लेखित सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना अनिवार्य है. एक व्यक्ति के आयुष्मान कार्ड से उसके परिवार के अन्य सदस्य का इलाज नहीं कराया जा सकता केवल पांच साल से नीचे के बच्चों का इलाज उनके माता-पिता के आयुष्मान कार्ड पर किया जा सकता है. इसलिए हर एक पारिवारिक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनाना अनिवार्य है।
अतः अनुरोध है कि सभी राशन कार्ड धारी अपना एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड अभिलंब निर्माण करने की कृपा करेंगे इस हेतु अपने निकटतम राशन दुकान अथवा अस्पताल जाया जा सकता है।
आयुष्मान कार्ड निर्माण में आ रही किसी भी प्रकार की कठिनाई अथवा विशेष जानकारी प्राप्त करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला कंट्रोल रूम अथवा डीसी आयुष्मान भारत नलिन कुमार से संपर्क स्थापित किया जा सकता है।