Bakwas News

लो वोल्टेज से परेशान चंडीस्थान के व्यवसाईयों ने किया प्रदर्शन, शेरघाटी पॉवर ग्रिड से जोड़ने की उठाई मांग

आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह

करीब महीने भर से लो वोल्टेज व अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान गया जिले के आमस प्रखंड के चंडीस्थान बाजार के व्यवसाईयों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही बाजार को शेरघाटी पॉवर ग्रिड से जोड़ने की मांग भी की। शेखर चौरसिया, बाबू गुप्ता, मोनू वर्णवाल, राजेश विश्वकर्मा, विंकेत गुप्ता, मनोज, जितू वर्णवाल आदि व्यवसाईयों ने बताया कि आमस ग्रिड से जोड़ने के बाद से परेशानी बढ़ गई है। कभी भी ठीक ठंग से नियमित बिजली नहीं मिल पा रही है। जरा सी हवा चलने या बारिश होने पर घंटों बिजली स्पलाई ठप हो जाती है। विभागीय अधिकारी व कर्मी फोन तक नहीं उठाते। जबकि बाजार से विभाग को सबसे अधिक राजस्व प्राप्त होती है। लेकिन समस्याओं को ठीक करने में अधिकारी-कर्मी दिलचस्पी नहीं ले रहे। लो वोल्टेज के कारण उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। जिससे हर दिन हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है।

 

कहा कुछ दिन पूर्व ट्रांसफार्मर में आयी खराबी ठीक करने में कई दिन लग गए। बाद में ट्रांसफार्मर बदलना पड़ा, इसके बाद भी प्र्याप्त वोल्टेज नहीं मिल पा रहा है। जबकि उनका व्यवसाय बिजली पर ही निर्भर है। उन्होंने कहा कि यदि कुछ दिनों में शेरघाटी ग्रिड से बाजार को नहीं जोड़ा गया तो वरीय अधिकारियों से शिकायत करेंगे। उससे भी बात नहीं बनी तो आंदोलन करेंगे। जेई ब्रजराज कुमार ने बताया कि खराबी आने पर बाजार के ट्रांसफार्मर बदल दिया गया है। शिकायत की जांच की जाएगी और समस्याओं को शीघ्र दूर किया जाएगा।

Leave a Comment