अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड से संबंधित बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान बताया कि अबतक जिले में कुल कार्ड निर्माण की संख्या 459 है जिसमें कुर्था में 128, करपी में 109, कलेर में 78, वंशी में 64, अरवल में 59 एवं अन्य 21 कार्ड का निर्माण किया जा चुका है।
कार्ड निर्माण की प्रगति अपेक्षानुरूप नहीं पाये जाने के कारण जिला पदाधिकारी द्वारा सीएससी के मैनेजर एवं एमओ को निदेशित किया कि कार्ड निर्माण के कार्य में सभी संबंधित कर्मियों एवं डीलरों से समन्वय स्थापित कर तेजी लायें एवं लाभार्थी के मोबलाईजेशन के लिए आशा एवं डीलरों को रजिस्टर के साथ-साथ र्सवे कार्य में भी लगायें। स्वास्थ्य विभाग के केन्द्रों पर ऑपरेटर एवं आरोग्य मित्र के द्वारा कार्ड निर्माण हेतु पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्कूलों में बच्चों को आयुष्मान कार्ड के संबंध में जानकारी देने के लिए निदेशित किया गया। सभी एमओ एवं बीडीओ को निदेश दिया गया कि ऑपरेटर के उपलब्धता अनुसार पंचायतों का चयन कर फोकस कैम्प लगाया जाय। जिला कल्याण पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि विकास मित्र के माध्यम से महादलित टोले में आयुष्मान कार्ड की अद्यतन स्थिति का सर्वे करेंगे एवं विकास मित्र के माध्यम से कार्ड निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगे।
आयुष्मान कार्ड निर्माण का कार्य सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों के साथ-साथ प्राथमिक, सामुदायिक एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी किया जायेगा। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, डीपीसी आयुष्मान, डीपीएम प्रबंधक, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, शिक्षा सीएससी प्रबंधक, बीडीओ. एमओ के साथ अन्य उपस्थित रहे।