Bakwas News

डायरिया से रोकथाम को ले डीएम ने दी आवश्यक दिशा निर्देश

अरवल। जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समीति अरवल, वर्षा सिंह की अध्यक्षता मे समाहरणालय सभा कक्ष में डायरिया से संबंधित बैठक आहूत की गई। इस दौरान बताया गया कि जिले में स्टॉप डायरिया अभियान-2024, 23 जुलाई से प्रारम्भ होकर 22 सितम्बर तक चलाया जायेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य डायरिया से बच्चों के साथ-साथ व्यस्कों की मृत्युदर को कम करना एवं इसके रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करना है।

 

इस दौरान जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि डायरिया मुख्यतः साफ पानी न सेवन करने एवं स्वच्छता की कमी के कारण होता है। इसलिए हमे साफ पानी का सेवन एवं स्वच्छता यथा अच्छे से हाथ धोना, अच्छे तरीके से घरेलू एवं अन्य अपशिष्टों का प्रबंधन करना साथ ही अपने व्यक्तिगत एव सामाजिक हाइजीन का ख्याल रखना चाहिए। उनके द्वारा बताया गया कि जिले को डायरिया मुक्त या कम करना सिर्फ स्वास्थ्य विभाग का कार्य नहीं है अपितु यह पूरे समाज की जिम्मेवारी है।

 

इस दौरान उनके द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ जिले के अन्य विभाग , शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, कल्याण विभाग, पंचायती राज, पीएचईडी, ग्रामीण विकास विभाग आदि के साथ माईक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है एवं संबंधित विभागों के सहयोग से हम इस अभियान के उद्देश्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त कर सकते है। इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी स्वास्थ्य कर्मियों एवं पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि इस अभियान में तत्परता एवं गंभीरता पूर्वक से कार्यों का निर्वहन करें एवं लक्ष्य की प्राप्ति करें।

 

 

स्वस्थ्य शिशु से स्वस्थ्य मानव का निर्माण होता है एवं एक स्वस्थ्य समाज की परिकल्पना को प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए आप सभी आशा एवं एएनएम कर्मियों को प्रशिक्षित करते हुए प्रत्येक लोगों तक बातों को पहुँचाएँ ताकि लोग खुद से इसके लिए जागरूक रहें एवं इस बीमारी से खुद को एवं बच्चों को बचा सके। उनके द्वारा सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक जागरूकता केन्द्र अवश्य स्थापित करें ताकि लोगों को बीमारियों के प्रति पूर्व जागरूक किया जा सके।

 

 

डीपीओ, आईसीडीएस को निदेशित किया गया कि प्रत्येक आँगनबाडी केन्द्रों पर बच्चों के स्वच्छता से संबंधित हाथ धुलने शौच के बाद की स्वच्छता जैसे कार्यक्रम चलायें। शिक्षा विभाग को निदेशित किया गया कि प्रत्येक विद्यालयों में साफ पेयजल एवं स्वच्छता की व्यवस्था को सुनिश्चित करें साथ ही स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर बच्चों को जागरूक करें। बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, पंचायत राज पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं स्वास्थ विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment