Bakwas News

आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर डीएम ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी

अरवल। समाहरणालय स्थित सभागार जिला पदाधिकारी अरवल, वर्षा सिंह की अध्यक्षता में आज आयुष्मान कार्ड से संबंधित प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य सचिव, बिहार सरकार के पत्रांक-952 के आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया मिशन मोड में चलाया जायेगा, जिसमें लोगों का कार्ड 18 जुलाई से 31जुलाई तक बनाने का कार्य किया जायेगा। सभी जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जायेगा।

 

लाभुकों को कार्ड बनाने के लिए सपरिवार जनवितरण प्रणाली की दुकान पर पहुँचना है। अरवल जिले में कुल लाभुकों की संख्या 525612 है जिसमें 265105 लोगों का आयुष्मान कार्ड अबतक बनाया जा चुका है। उनके द्वारा बताया गया कि आयुष्मान कार्ड निर्माण में अरवल बिहार में प्रथम स्थान पर है। वर्तमान में इस बार कुल 260452 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे आपूर्ति विभाग के डाटा से भी मिलान किया जायेगा और कार्ड बनाने की कार्रवाई की जायेगी।

 

 

प्रत्येक जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर इससे संबंधित फ्लैक्स बैनर लगाया जायेगा एवं लाभुकों को मूलभूत सुविधाएँ भी प्रदान की जायेगी। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर जनवितरण प्रणाली के दुकानों पर पहुँचना होगा। लाभुकों को किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया जा सकता है जिसपर कार्रवाई की जायेगी।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment