बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धारूपुर के पास बेखौफ सशस्त्र अपराधियों ने बाइक सवार दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। हालांकि बाईक सवार दोनों मृत युवक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। और हत्या के कारण का भी खुलासा नहीं हो पाया है। सूचना पर बिक्रमगंज डीएसपी कुमार संजय तथा थाना अध्यक्ष ललन कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि घटना स्थल पर एसएफएल की टीम भी पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि धारूपुर गांव के पास सूर्य मंदिर के नजदीक लालका पुल के पास बाइक पर सवार दो युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। घटनास्थल पर पिस्तौल का खोखा भी पाया गया। पुलिस ने मामलों की जांच में जुटी हुई है। लेकिन इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।
थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि दो युवकों का शव धारूपुर में नहर के पड़ी हुई है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस वहां पहुंची। वहां दो युवकों का शव बरामद किया गया। दोनों युवकों को गोली मारी गई थी। पास में हीं एक बाइक पड़ी थी। घटना स्थल से पिस्टल का एक खोखा भी बरामद किया गया। लगता था कि दोनों युवक बाइक से कहीं जा रहे थे कि उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है। बाइक जब्त कर ली गई है।