बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में बुधवार को अनुमंडल विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में त्याग एवं बलिदान का पर्व मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल के बीच मनाया गया। इस अवसर पर जगह-जगह ताजिए के साथ जुलूस निकाली गई और लाठी, डंडा, तलवार आदि का हैरत -अंगेज करतब दिखाए गए। कलात्मक ताजिया जुलूस के आकर्षण के केंद्र बने रहे।
बिक्रमगंज प्रखंड के थाना चौक, सासाराम रोड तेंदुनी, नोनहर, घुसियां कला, जोन्ही आदि जगहों पर ताजिया के साथ जुलूस निकली और लोगों ने परम्परागत ढंगे से अपने अपने करतब दिखाए। मुहर्रम कमिटी के लोग सक्रिय दिखे। प्रशासन ने जगह जगह मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की है। कई जगह ताजिया के साथ निकला जुलूस देर शाम तक अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए कर्बला पहुंचा और वहां पहलाम किया गया।