कलेर,अरवल । स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत परासी थाना में थानाध्यक्ष पवन कुमार ने चौकीदार परेड का आयोजन कर सभी चौकीदारों को कई जरूरी निर्देश दिए। थाना अध्यक्ष द्वारा आयोजित चौकीदार परेड में विभिन्न क्षेत्र के चौकीदारों के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी ने भाग लिया। उन्होंने चौकीदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर क्षेत्र में विशेष चौकसी बरते। मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए आप सभी की सक्रियता काफी जरूरी है। आपके क्षेत्र में जहां-जहां ताजिया निकल रहा है।
वहां पूरी निगरानी रखें। ताजिया जुलूस में व्यवधान डालने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर थाना को सूचित करें।वहीं थाना क्षेत्र के शराब माफिया, अद्यतन शराबी और और सामाजिक तत्वों की सूची बनाकर देने का निर्देश दिया गया। जिसके क्षेत्र में शराब बनने और बेचे जाने की खबर मिलेगी उस चौकीदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।इसके पहले ही इसकी जानकारी देते हुए भठियों को ध्वस्त कराएं। वहीं थाना के अधिकारियों को थाना पहुंचे किसी शिकायत को गंभीरता से लेने और दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई किए जाने का दिशा निर्देश जारी किया गया।