कलेर, अरवल | गुरुवार को कलेर थाना परिसर में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार के नेतृत्व में आयोजित की गई |बैठक के दौरान उपस्थित लोगों से थाना अध्यक्ष ने थाना क्षेत्र में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे तथा सादगी के साथ मोहर्रम पर्व मनाने की लोगों से अपील किया |उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान हंगामा करने वाले और हुड़दंग मचाने वाले के ऊपर पुलिस की पैनी नजर रहेगी, ऐसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा, डीजे बजाते पकड़े जाने पर उनके के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी | वही ताजिया जुलूस के लिए कमिटी के खलीफा को लाइसेंस लेने होंगे और निर्धारित मार्ग पर ही जुलूस निकालने होंगे |मौके पर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार ,कलेर प्रखंड प्रमुख मो० सेराज टेलर, खलीफा अब्दुल गनी अंसारी सहित अन्य गण्यमान लोग उपस्थित थे|