Bakwas News

जीटी रोड के किनारे अज्ञात युवक का शव बरामद

आमस (गया)  धर्मेन्द्र कुमार सिंह 

गया जिले के आमस थाने के राजपुर गांव के पास जीटी रोड दक्षिणी लेन के किनारे से गुरुवार को एक अज्ञात युवक का शव मिला है। जींस-टी शर्ट पहने करीब तीस वर्षीय युवक के सिने में गोली मारने के निशान मिले हैं। इससे पुलिस आशंका व्यक्त कर रही है कि अज्ञात अपराधियों ने युवक को कहीं से लाकर हत्या कर श्व को रोड के किनारे फेंक निकल गए। जिसकी गहनता से छानबीन की जा रही है। सांव टोल व जीटी रोड के किनारे प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले गए हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक कोई सबूत नहीं मिले हैं। शव मिलने के कुछ ही घंटे बाद जिले से आये खोजी कुत्ता (डॉग स्क्वॉड) ने करीब घंटे भर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास किया। घटना स्थल पर गिरे खून के धब्बे के नमूना जांच के लिए भेजा गया है। बताया जाता है कि मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय लोगों की नजर रोड किनारे पड़े शव पर पड़ी। जिनकी सूचना पर पहुंची आमस थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल गया भेज दिया। प्रभारी थानेदार धन्नू कुमार सिंह ने बताया कि नियमानुसार पहचान के लिए 72 घंटे रखने के बाद शव का अंतिम संस्कार कराया जाएगा।

लोगों में दहशत

युवक के शव मिलने के बाद से प्रखंड के लोगों में दहशत है। युवक कहां का है और किसने क्यों हत्या की इस पर तरह-तरह के चर्चे हैं। कुछ का कहना है कि वाहन के लूट के बाद भी अपराधी इस तरह के घटना का अंजाम दिया करते हैं। जबकि कुछ का मानना है कि किसी ने मुश्मनी में हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को दूर फेंक दिया गया हो। बता दें कि कुछ माह पूर्व प्रेम प्रसंग मामले में औरंगाबाद के युवक की हत्या कर शव को आमस थाना क्षेत्र में रोड किनारे फेंक दिया गया था। जिसकी पुलिस अनुसंधान में मामले का खुलासा हुआ था। एएसपी व शेरघाटी डीएसपी के रामदास भी घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच की थी। उन्होंने आमस पुलिस को सघनता से जांच कर मामले को खुलासा करने का निर्देश दिया है।

Leave a Comment