Bakwas News

सीबीजी-सीएनजी प्लांट का खजूरी गांव में हुआ भूमि पूजन

अरवल। सीबीजी-सीएनजी प्लांट का भूमि पूजन किया गया।प्रखंड क्षेत्र के खजूरी गांव में रविवार को सीबीजी सीएनजी प्लांट का भूमि पूजन किया गया।रोजगार के लिए बिहार के लोगों को दूसरे राज्यों में पलायन रोकने के साथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर बिहार सरकार लगातार प्रयत्नशील है।

 

इसी क्रम में पर्यावरण में प्रदूषण के स्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर इको फ्रेंडली ईंधन की की बढ़ती जरूरतों की पूर्ति के लिए आगे आते हुए एच-सीएनजी तथा सीबीजी सीएनजी गैस उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी शिवम बायो ईंधन प्राइवेट लिमिटेड ने स्टार प्रोजेक्ट रिन्यूएबल एनर्जी, गेल इंडिया, अडानी गैस तथा पेट्रोनेट एलएनजी के सहयोग से अरवल के खजुरी गांव में सीबीजी सीएनजी गैस प्लांट की स्थापना के लिए भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में शिवम बायो ईंधन, स्टार प्रोजेक्ट, गेल इंडिया, अडानी गैस, पेट्रोनेट एलएनजी आदि के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिवम बायो ईंधन प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि डीके चौधरी ने ने बताया कि अरवल के करपी गांव में 160 करोड रुपए की लागत से 12 एकड़ जमीन में बनने वाले सीबी सीएनजी प्लांट का पूरे विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया गया।

 

 

उन्होंने कहा कि प्लांट को मार्च 2025 तक शुरू करने का लक्ष्य है, जिसमें रोज़ाना 10 टन सीबीजी-सीएनजी गैस का उत्पादन होगा जबकि इसका डेढ़ गुना यानी लगभग 15 टन जैविक खाद भी तैयार होगा, जिसे किसानों को 5 रु प्रतिकिलो की मामूली कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। चौधरी ने बताया कि इस प्लांट के तैयार होने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग तीन हज़ार स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा।

 

इस अवसर एसबीआई ग्रुप के प्रतिनिधि नन्दन कुमार, रणवीर कुमार, नैना चौधरी, विभा चौधरी, सुमित कुमार , रंजीत कुमार व चन्दन कुमार तथा केंद्रीय पेट्रोलियम एंव नेचुरल गैस मंत्रालय के प्रतिनिधि देवेंद्र सुर्वे एंव आईओसीएल के महाप्रबंधक मौजूद रहे। वहीं, कार्यक्रम के सफल प्रबंधन में सुदर्शन वर्मा, मोती कुमार, दिव्यांशु, अंगद कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

बता दें कि सीबीजी, जिसे बायो-सीएनजी के रूप में भी जाना जाता है, एक आशाजनक हरित ईंधन है, जो बायोमेथेनेशन नामक प्रक्रिया के माध्यम से जैविक कचरे, जैसे कृषि अवशेष, खाद्य अपशिष्ट और पशु खाद आदि से उत्पन्न होता है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment