अरवल। जिले के करपी प्रखंड के मंझोपुर गांव के ग्रामीणों ने आपसी सहयोग के माध्यम से ग्रामीण सड़कों का कर रहे मरम्मत ।मालूम हो कि मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत वर्ष 7–8 में नव निर्माण कराया गया था इसके बाद से सड़क का मरम्मती करण का कार्य नहीं कराया गया जिसके कारण सड़क का हालात बिल्कुल ही जर्जर हो गया और आने जाने वाले लोगों को केवल परेशानी ही नहीं बल्कि दुर्घटनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है।जिसके कारण ग्रामीणों के सहयोग से सड़क का मारुति कारण का कार्य किया जा रहा है।
हालांकि उक्त पथ के निर्माण को लेकर गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान भी किया था लेकिन प्रशासनिक दबाव के कारण ग्रामीण ने देर से वोटिंग करना शुरू किया उक्त सड़क के निर्माण के लिए ग्रामीणों के द्वारा बार-बार संबंधित पदाधिकारी और प्रतिनिधि को आवेदन के माध्यम से अवगत भी कराया गया है।