Bakwas News

पुलिस ने अभियान चलाकर बरामद किया शराब

कलेर,अरवल । पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के निर्देश पर मेहंदिया थाने की पुलिस ने अवैध शराब के निर्माण एवं कारोबार के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर से 3 लीटर देसी शराब एवं लोदीपुर से 12 लीटर बीयर एवं तीन लीटर विदेशी शराब बरामद किया। इस संबंध में मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि अवैध शराब एवं इसके कारोबारी के खिलाफ गुप्त सूचना के आधार पर मेहंदिया थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर में छापेमारी अभियान चलाया गया।

 

जिसमें इस्माइलपुर ग्राम के रंजीत चौधरी पिता मोहन चौधरी के घर में बने मिट्टी के चूल्हे के पास से तीन लीटर देसी शराब बरामद किया गया। इसके विरूद्ध मेंहंदिया थाना कांड संख्या 128 /24 के तहत नामजद प्राथमिकी धारा 30 ए बिहार मध निषेध अधिनियम के तहत दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

 

वहीं मेहंदिया पुलिस ने मैनपुरा पंचायत के लोदीपुर ग्राम से अजीत चौधरी पिता राजा चौधरी के घर के पीछे दालान से 12 लीटर गॉडफादर कंपनी का बीयर और तीन लीटर ब्लैक टाइगर कंपनी के अंग्रेजी शराब बरामद किया । इसके विरूद्ध मेंहदीया थाना कांड संख्या 129 /24 के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यहभी बताया कि पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी भागने में सफल रहे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment