Bakwas News

भिखनपुर धेवई में बीपीएल नाईट क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन

कलेर,अरवल । स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के भिखनपुर धेवई में बीपीएल नाईट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया | इस मैच में राजभर के 24 टीमों ने भाग लिया| रावडा गया और मोथा अरवल के बीच फाइनल मैच खेला गया |जिसमे गया के टीम ने 38 रन बनाए, जबकि मोथा के टीम ने 24 रन बनाकर आउट हो गई|

 

जिसके जवाब में गया के टीम ने 14 रन से मैच जीत दर्ज कर लिया |इस मैच का मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल,भाजपा युवा जिला मंत्री राहुल यादव ,समाजसेवी अनिल सिंह , प्रिंस कुमार,ब्रजेश कुमार, मुन्ना कुमार के द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment