अरवल । जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में पेयजल से संबंधित समस्याओं एवं उनके निराकरण को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई |जिले में पेयजल के आपूर्ति के निराकरण के लिए प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के अंतर्गत जिला खनिज फाउंडेशन मध्य से 80 चापाकल लगाया जाना है |जिसमें से 25 चापाकल लगाया जा चुका है|सभी चापाकल युद्ध स्तर पर लगाया जा रहा है।
अरवल जिले के कुर्था विधानसभा क्षेत्र में 49 एवं अरवल विधानसभा क्षेत्र में 31 चापाकल लगाया जाएगा| जिसमें कुर्था विधानसभा क्षेत्र में 13 एवं अरवल विधानसभा में 12 चापाकल लगाया गया है|जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि सोन नदी एवं पुनपुन नदी के वैसे तटीय पंचायतों एवं गांव में जहां पेयजल की दिक्कत है उन क्षेत्र में चापाकल अति शीघ्र लगाया जाए ताकि लोगों की पेयजल की सुविधा जल्द से जल्द मिल सके | इस बैठक में मौजूद विशेष पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह जिला खनन पदाधिकारी नवेंदु सिंह जिला योजना पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग एवं अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे|