Bakwas News

विधायक महानंद सिंह ने जल संकट की समस्या को लेकर अरवल विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण किया

अरवल। अरवल विधायक महानंद सिंह ने अरवल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कई गांव में जल संकट की समस्या को लेकर भ्रमण किया| इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना ठप पड़ा हुआ है लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी भी पानी की समस्या को दूर करने के लिए तत्पर नहीं है।

 

लोगों ने बताया कि मरम्मत के लिए कार्यालय को सूचना दी जाती है लेकिन मिस्त्री नहीं पहुंच पा रहे हैं विधायक महानंद सिंह ने बताया कि नगर परिषद अरवल क्षेत्र में सोनतटीय इलाके में भूजल स्तर निचले पवदान पर चले जाने से विभिन्न वार्डों में पानी की संकट गहरा हो गया है।

हालांकि नगर परिषद द्वारा टैंकर से पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है लेकिन सरकार द्वारा आम लोगों की सुविधा के लिए करोड़ों रुपया खर्च कर नल जल योजना लगाया गया लेकिन सफल नहीं हो पाया हालांकि इसको लेकर स्थानीय विधायक महानंद सिंह के द्वारा विधानसभा में जोरदार तरीके से आवाज उठाई गई थी लेकिन, धरातल पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया स्थानीय विधायक ने लोगों को भरोसा दिया कि शीघ्र ही इस विभाग से जुड़े पदाधिकारियों से वार्ता कर जलसंकट की समस्यायों से निजात दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा |

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment