Bakwas News

जलभरी शोभा यात्रा के साथ ज्ञान यज्ञ प्रारंभ

बिक्रमगंज प्रखंड मुख्यालय बिक्रमगंज के महावीर मंदिर में मंगलवार को कलश यात्रा के साथ ज्ञान यज्ञ हुआ प्रारंभ। प्रखंड मुख्यालय बिक्रमगंज के नटवार रोड में महावीर मंदिर परिसर में आयोजित पांच दिवसीय ज्ञान यज्ञ मंगलवार को कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति रजिस्ट्री औफिस थाना चौक बिक्रमगंज के सौजन्य से आचार्य बाल ब्यास राजेश मिश्र श्री अयोध्या जी और आचार्य रमेश मिश्र मृदुल के सानिध्य
में 11 जून से आयोजित पांच दिवसीय ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलशयात्रा एवं विशाल शोभायात्रा के साथ किया गया। कलश यात्रा कथा स्थल महावीर से आरंभ होकर काव नदी तट से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल भरकर बिक्रमगंज शहर का भ्रमण कर पुनः यज्ञ स्थल पहुंची। यात्रा में सैकड़ों महिला पुरुष शामिल थे।

 

श्रीमद्भागवत महापुराण के पूजन के पश्चात वेदमंत्रों के उच्चारण के साथ इस कथा के प्रथम दिन का शुभारंभ किया गया। श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के प्रवाचक आचार्य बाल ब्यास राजेश जी महाराज के अगुवाई में प्रथम दिन श्रीमद्भागवत कथा का महात्म्य बताते हुए कहा कि वेदों का सार युगों युगों से मानव जाति तक पहुंचता रहा है। ‘भागवत महापुराण’ यह उसी सनातन ज्ञान की पयस्विनी है जो वेदों से प्रवाहित होती चली आ रही है। इसीलिए भागवत महापुराण को वेदों का सार कहा गया है। मौके पर राजन प्रसाद, दीवाकर द्विवेदी, समेत समस्त ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment