कलेर,अरवल। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के बाद मतगणना के दिन शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए इंस्पेक्टर सुनीता सिंह एवं थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के नेतृत्व में कलेर बाजार सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में कलेर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। मतगणना को लेकर विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने को लेकर सोमवार को कलेर थाना परिसर से कलेर बाजार सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च के दौरान थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने वैसे तत्वों को सांकेतिक चेतावनी दी जो मतगणना के परिणाम को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता एवं विधि व्यवस्था के पालन में किसी भी तरह की गड़बड़ी का मंशा पाल रखने वाले ऐसे सामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। इस मौके पर इंस्पेक्टर सुनीता सिंह कलेर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी मौजूद थे।