कलेर,अरवल। कोयल भूपत गांव में एक घर में तीन दिनों से संदिग्ध अवस्था में शव पड़ी हुई थी | दुर्गंध उत्पन्न होने पर ग्रामीणों ने ताला तोड़कर परिजनों को सूचना दिया। वही परिवार के लोगो के द्वारा मेहंदिया पुलिस को सूचना दिया की हत्या कर घर में शव को छुपाया गया है। सूचना के उपरांत धटना स्थल पर मेहंदिया पुलिस एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रुति कृति कमल मृत व्यक्ति के शव का निरीक्षण किया। तत्पश्चात परिजनों ने पुलिस के समक्ष ब्यान दिया कि यह स्वाभाविक मौत है।
इस मामले में सूत्रों के हवाले से समाचार प्राप्त हुआ कि मृत व्यक्ति अविवाहित था और वह घर में अकेला रहता था। इस दौरान मृतक के भाई के द्वारा कई बार मोबाइल फोन से संपर्क किया गया तो संपर्क नहीं स्थापित हो सका इसके बाद परिजनों के द्वारा सूचना अगल-बगल ग्रामीणों को दी गई ग्रामीण जब उनके घर जाकर देखा तो खून से लथपथ विमल शर्मा उर्फ थ्रेसर पिता स्वर्गीय अरविंद सिंह का शव बिछावन पर पड़ा हुआ था | मौत कैसे हुई किसी को कुछ मालूम नहीं है लेकिन घर से दुर्गंध उत्पन्न होने लगा तो अगल-बगल के कुछ समझ नहीं पा रहे थे यह दुर्गंध कहां से आ रहा है तत्पश्चात ग्रामीणों ने मृत के परिजनों को सूचित किया।
वही गांव के कुछ असामाजिक तत्वों के लोग हवा उड़ा दिया कि मृतक की सुनियोजित ढंग से हत्या किया गया है। इस इस तरह के अफवाह से रविवार को रातभर मेहंदिया पुलिस हल्कान रही। मौके पर परिजनों ने लिखित रूप से पुलिस को ब्यान दिया कि उनका स्वाभाविक मौत था और वह नशा के आदि थे। इस दौरान पुलिस ने कहा कि अफवाह पर ध्यान नहीं दें और अफवाह फैलाकर प्रशासन को परेशान नहीं करें