अरवल। बंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्मी बीघा मिल्की पर गांव से चोरी गई दो मोटरसाइकिल चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा इस घटना का उद्वेदन किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक कृति कमल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताई की 25 मई को चार अज्ञात अपराधियों के द्वारा कुर्मी बीघा मिल्की पर गांव से एक मोटरसाइकिल की चोरी की थी ।इस संबंध में बंसी थाना में कांड संख्या 65 /24 के तहत प्राथमिक दर्ज करवाई गई थी। इसी गांव से 2 जून को एक और मोटरसाइकिल की चोरी की गई। इस संबंध में भी प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी।
चोरी की लगातार घटी दो घटनाओं के बाद पुलिस अधीक्षक ने चोरी की घटना का उद्वेदन करने के लिए तथा मोटरसाइकिल की बारामदगी के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री कृति कमल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।इस टीम में बंसी थाना अध्यक्ष संजीव कुमार राय, बंसी थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह एवं जिला आसूचना इकाई तथा बंसी थाना सशस्त्र बल को शामिल किया गया। वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर सूचना मिलते ही पुलिस ने शहर तेलपा थाना के महावीर गंज गांव से सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
पुनः करपी थाना क्षेत्र के रामखेलावन बीघा बैर बीघा गांव से नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया। दोनों की निशानदेही पर चोरी हुई दोनों मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि मोटरसाइकिल चोरों की गिरफ्तारी से चोरी की घटना पर लगाम लगेगी।