अरवल। भारतीय जनता पार्टी के अरवल जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न होने पर चुनाव आयोग,जिला पदाधिकारी चुनाव में शामिल पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी एवं मतदाताओं को बधाई दिया है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग कर देश के उज्जवल भविष्य के लिए अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है।
मतदान के माध्यम से लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं। अन्तिम चरण के चुनाव में अरवल जिला के मतदाताओं ने एक बार फिर एनडीए को भरपूर आशिर्वाद देकर एनडीए की झोली में डाल दिया है। इस दौरान चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं का पूरा ख्याल रखा गया था। आखिरी चरण के चुनाव में भी एनडीए की जीत सुनिश्चित है |
आगे उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूक दिखे और बढ़ चढ़ कर वोटिंग में हिस्सा लेकर कर्त्तव्य पूरा किया। अरवल जिला में चुनाव के दौरान कहीं से भी अप्रिय घटना की खबर नहीं आई इस तरह से शान्ति व्यवस्था को कायम रख कर चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए अरवल जिला प्रशासन को धन्यवाद देता हूं। सुरक्षा बलों सहित पूरे चुनाव तंत्र के प्रति आभार व्यक्त किया।