कलेर,अरवल । लोकसभा चुनाव के सातवे और अंतिम चरण में जहानाबाद संसदीय क्षेत्र का चुनाव शनिवार को संपन्न हो गया।मतगणना मंगलवार को शुरू होगा। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के चौपालों पर प्रत्याशियों के जीत हार की समीक्षा जोर शोर से शुरु हो गई है। अपने अपने पक्ष के प्रत्याशियों के जीत की दावा लोग तर्क के साथ देना शुरु कर दिए हैं।जहानाबाद लोकसभा सीट पर कड़ी टक्कर बताई जा रही है। यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है। एनडीए के तरफ से जदयू उम्मीदवार चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी है जिन्हें एनडीए के कोर वोटर के साथ साथ-साथ हिंदुओं के वोट बैंक से उम्मीद है।दूसरी तरफ आरजेडी के सुरेंद्र प्रसाद यादव जैसे दिग्गज नेता हैं जो इंडिया गठबंधन के वोट बैंक के सारे मैदान में हैं। लेकिन इन दोनों को झटका दे रहे हैं।
बसपा के उम्मीदवार अरुण कुमार जो इंडिया गठबंधन के दलित महादलित वोटरों के साथ-साथ एनडीए के कोर वोटर माने जाने वाले सवर्ण वोटरों से काफी उम्मीदें हैं। जीत किसकी होगी इसका अंतिम फैसला तो मतगणना के बाद ही होगा कि किंतु चौपालों पर जीत हार का सिलसिला लगातार जारी है। इस संबंध में एक पक्ष के समर्थकों का कहना है कि इस बार लालटेन हाथी पर सवार हो गया है जिसके कारण तीर का निशाना चूक गया है जिसके कारण भारी बहुमत से आरजेडी के उम्मीदवार सुरेंद्र प्रसाद यादव जीत रहे हैं। वही दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि हाथी के पैरों तले लालटेन चकनाचूर हो गया है।
वहीं तीर की निशाना देखकर हाथी पीछे मुड़कर भागने लगा है इस स्थिति में एनडीए गठबंधन जीत की ओर काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। वही मैदान में ताल ठोक रहे बसपा उम्मीदवार के पक्ष में लोगों का कहना है की हाथी सबको रौंदते हुए काफी आगे निकल गया है।जीत हार का सिलसिला आज तक चलनेवाला है।वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है इस बार जहानाबाद चौकानेवाला रिजल्ट देने जा रहा है।