अरवल। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह जिलापदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह के नेतृत्व में जीविका के माध्यम से अरवल सदर प्रखंड अंतर्गत बूथ संख्या-02 मध्य विद्यालय, कोरियम मैदान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस क्रम में जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा पौधा देकर जिला पदाधिकारी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला पदाधिकारी एवं जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को वोट के महत्व के बारे में बताया। इसी क्रम में सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गई।
उनके द्वारा सभी लोगों को संबोधित करते हुए यह आश्वस्त किया गया कि बुथों के निरीक्षण एवं गर्मी को देखते हुए बुथ पर पीने का पानी, छायादार जगह, बैठने की व्यवस्था, महिला व पुरूष के लिए शौचालय की व्यवस्था, मेडिकल टीम इत्यादि अन्य प्रकार की सुविधाएँ भी मतदाताओं को प्रदान की जाएगी ताकि उन्हें मतदान के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो। जिला पदाधिकारी द्वारा महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि अरवल जिले में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों की अपेक्षा काफी कम है अतः महिलाओं से अनुरोध है कि समाज में अपनी हिस्सेदारी और भूमिका को समझते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और यह प्रण लें कि एक जून को सर्वप्रथम मतदान उसके उपरांत कोई काम करेंगे।
कार्यक्रम में जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता गीत गाकर उपस्थित सभी मतदाताओं को जागरूक किया गया एवं जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता नारे भी लगाए गए अरवल ने यह ठाना है, मतदान प्रतिशत बढ़ाना है। सब काम छोडकर 01 जुन को वोट कर इत्यादि। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा जीविका दीदियों के साथ मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें जिला पदाधिकारी के साथ जिले के अन्य पदाधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर कर 01 जुन को वोट देने के लिए सभी को प्रेरित किया