बिहार सरकार के द्वारा बालू माफियाओं के ऊपर लगातार ही शिकंजा कसता नजर आ रहा है। इसी कड़ी में खनन विभाग के द्वारा बालू के अवैध भंडारण को लेकर कलेर थाना में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
कलेर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि अग्नूर गांव के पास अवैध तरीके से बालू का भंडारण किया गया था। जब खनन विभाग के द्वारा ई चालान मांगा गया तो कोई भी व्यक्ति प्रत्यक्ष रूप से चालान दिखाने में सक्षम नहीं रहा।जिसके आलोक में खनन विभाग के द्वारा कलेर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। आगे मामले की जांच की जा रही है।