अरवल । लोकसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा गाँधी मैदान, अरवल में अवस्थित खेल भवन (डिस्पैच सेन्टर) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में विधानसभावार तैयार किये जा रहे डिस्पैच काउन्टर एवं संयुक्त ब्रिफिंग का पण्डाल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में कुल मतदान कर्मी ,पुलिस पदाधिकारी संख्या के आकलन के अनुसार बैठने की व्यवस्था एवं स्पष्ट साईनेज की व्यवस्था करने का निदेश उप निर्वाचन पदाधिकारी, अरवल को दिया गया। समरसेबल, चापाकल एवं अस्थाई शौचालय का निर्माण यथाशीघ्र कराने का निदेश कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, अरवल को दिया गया।
वाहन कोषांग के लिए बनने वाले कार्यालय, वाहन चालक के आवासन एवं वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह के साथ वाहन आने-जाने एवं वैरिकेटिंग की पर्याप्त व्यवस्था कराने का निदेश नोडल पदाधिकारी, वाहन कोषांग को दिया गया। सामग्री कोषांग के लिए बी०आर०सी० भवन में दो हॉल एवं एक कमरा चिन्हित कर खाली कराकर नोडल पदाधिकारी सामग्री कोषांग को 24मई तक उपलब्ध कराने का निदेश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा विभाग, अरवल को दिया गया। खेल भवन स्थित ई०वी०एम० कमीशनिंग हॉल एवं स्ट्रॉग रूम के सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में प्रत्येक तल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक (मु०) को निदेशित किया गया। सी०सी०टी० वी० 24×7 संचालित रहे इसका डिस्प्ले जिला नियंत्रण कक्ष में प्रदर्शित होता रहे इसकी व्यवस्था करने हेतु वरीय कोषागार पदाधिकारी, अरवल को निदेशित किया गया। 21मई से होने वाले कमीशनिंग की पूर्ण तैयारी, साईनेज, डी०एफ०एम० डी० लगाने हेतु निदेश उप निर्वाचन पदाधिकारी, अरवल को दिया गया।