अरवल जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के सरौती गांव के ग्रामीणों ने चुनाव आते ही वोट का बहिष्कार प्रदर्शन किया। विकास की रौशनी से कोसों दूर है| सरौती गांव में सड़क के निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट नहीं का बैनर टाकर विरोध प्रदर्शन कर नेताओं का बहिष्कार करने का फैसला लिया है|ग्रामीणों का कहना है कि विकास की रौशनी से यह गांव काफी पिछड़ा हुआ है।
इस गांव को मुख्य मार्ग से नहीं जोड़ा गया है ग्रामीणों में नाराजगी है। लेकिन संसद के द्वारा चुनाव के समय अपना काम निकालने के बड़े- बड़े वादे किये, लेकिन अपने किये गये वादे पर एक खरा नहीं उतरे। ग्रामीणों ने यह भी कहा जहां सरकार आज चौमुखी विकास की बात करती है। उन्होंने कहा हम सब ग्रामीणों ने निर्णय लिया है। विकास नहीं तो वोट नहीं के मार्ग पर चल कर नेताओं का बहिष्कार किया जाएगा।