Bakwas News

चोरों ने बंद पड़े घर में की चोरी

करपी,अरवल । स्थानीय थाना क्षेत्र निवासी सत्येंद्र साव के बंद पड़े मकान को चोरों ने मंगलवार की रात तीस हजार रुपए नगद, सोने चांदी के जेवर, कपड़ा यहां तक की खाद्य सामग्री भी लेकर कर फरार हो गए। बुधवार की सुबह जब गृह स्वामी वापस अपने घर लौटे तो चोरी की जानकारी मिली।

 

इन्होंने इस संबंध में थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है ।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सत्येंद्र साव का ससुराल करपी में ही है। उनके ससुर बीमार रहते थे। पत्नी के साथ सभी परिवार रात्रि के समय ससुराल में सोने चले जाते थे तथा सुबह में वापस लौटकर घर पहुंचते थे।

 

 

इसी बीच रात्रि के समय चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। थाना अध्यक्ष उमेश राम ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही गहन अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। गया एवं अरवल से डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गई है। तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस घटना में लिफ्त चोरों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment